
पेण्ड्री जांजगीर। स्वस्थ शरीर में ही स्वास्थ्य मस्तिश्क का वास होता है षरीर को स्वस्थ के लिये खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें कम संसाधनों से हम अपने आप को और अपने साथियों को चुस्त दुरूस्थ और स्वस्थ रख सकते है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आभास बोस ने कही। वे ग्राम पेण्ड्री (जांजगीर) में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना सिखाती है जिससे हम मिल जूलकर काम करने व समन्वयक का भाव विसिकत होता है इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को हरेली की बधाई दी। पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भोजराम टण्डन ने कहा कि आज हमारे छ.ग. का प्रथम एवं सबसे बड़ा त्यौहार हरेली है इस अवसर पर उन्होंने हरेली की बधाई देते हुये सभी ग्रामवासियों की अच्छी फसल व गौवंष संवर्धन की कामना की। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्श गांधी मैदान में हरेली के दिन आयोजित किया जाता है। इस आयोजन को लेकर ग्रामवासियों व आस-पास के ग्रामीणजनों से खासा उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर बलराम भार्गव, मयाराम साहू, बरातू टण्डन, पुटुलाल यादव, धनसाय टण्डन, संतू कष्यप, ईष्वर कष्यप, चंदन यादव, नोहर साहू, दुखू कष्यप, संतराम यादव, अषोक केंवट, संतोश बरेठ, ओमप्रकाष कष्यप, रामायण कष्यप, अष्वनी बरेठ, छोटेलाल कष्यप, दुर्गा कष्यप, कैलाष कष्यप सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।