
चिरमिरी। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में कक्षा 1 के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य एन.के. सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा प्रवेश उत्सव को यादगार बनाते हुए विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत, नाटक तथा एक्शन सांग आदि में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुती देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य श्री सिन्हा ने नव आगंतुक बच्चों को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढऩे, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। इस दौरान प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रो को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं है। बल्कि, उन्हें हूनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर भी बनाना है। इसके लिए रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी प्रधान अध्यापक हेमंत कश्यप एवं अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को विद्यालय सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं वर्ष भर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर नवागत बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया एवं नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन सुश्री कोमल शर्मा के द्वारा किया गया।