पामगढ़। राजनैतिक गलियारों में स्थानीय चुनाव की सुगबुगाहट आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तेज हो गई है हालाँकि अभी तक आचार संहिता नही लगी है लेकिन संभावित दावेदार अपनी अपनी तैयारी मी लग गये है इसी क्रम में राजनैतिक दल भी अपने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त कर उपयुक्त प्रत्याशी तलाशने लग गये है कांग्रेस पार्टी के पामगढ़ क्षेत्र के नेता हरप्रसाद साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ को अड़भार नगरपंचायत का पर्यवेक्षक बनाया गया है ज्ञात हो कि साहू पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदो पर कार्य कर चुके है वे कांग्रेस सरकार में श्रम कल्याण मंडल के सदस्य भी रह चुके है तथा पार्टी संगठन चुनाव में ब्लॉक चुनाव अधिकारी का भी दायित्व सम्हाल चुके है वे क्षेत्र में बहुत ही अनुभवी व तेज़तर्रार नेता माने जाते है पामगढ़ ब्लॉक के एक मात्र नेता है जिन्हें पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।