
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से दोनों पहलवानों के मुलाकात के बाद से उनकी चुनाव लडऩे की संभावनाएं तेज हो गई है। बता दें कि काफी लंबे समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस इन दोनों स्टार पहलवानों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। हालांकि, कांग्रेस इस बात पर चुप्पी साधे हुए है कि पुनिया और फोगट को मैदान में उतारा जाएगा है या नहीं, जबकि एआईसीसी महासचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा कि गुरुवार तक इस पर स्पष्टता होगी।

























