जांजगीर-चाम्पा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन कक्षा 1 ली से कक्षा 5 वीं तक के छात्र छात्राओं को नैला में स्थित विख्यात दुर्गा पंडाल का भ्रमण जय भारत स्कूल द्वारा कराया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से दर्शन किया व बच्चों में माँ दुर्गा के प्रति अटूट आस्था दिखी । जैसा कि सर्वविदित है कि जय भारत स्कूल विभिन्न प्रकार के अलग अलग आयोजनों में विद्यालय के छात्र – छात्राओं की सह भागिता कराता रहता हैं । उसी क्रम में माँ दुर्गा के विशाल पंडाल का दर्शन कराया गया इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता दी जिससे बच्चों ने अनुशासन में रहकर दर्शन किया।