पटना, २३ जनवरी ।
आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के दो प्रमुख निजी संस्थान अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड और हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुल 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें करोड़ों की कर चोरी के साक्ष्य सामने आए हैं। आयकर विभाग की छापेमारी अभी दो-तीन दिन जारी रहेगी।आयकर विभाग की टीम ऑपरेशन संगम के तहत पटना के साथ छपरा व सिवान में भी छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के अनुसार, पटना की प्रमुख कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के सात ठिकानों एवं हरिलाल के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
अंशुल होम्स के निदेशक और प्रमोटर राहुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, भावना और संदेश कुमार के घर व कार्यालय शामिल हैं। अंशुल होम्स दो प्रमुख परियोजनाओं, मन्नत एन्क्लेव और पर्ल एन्क्लेव को सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है, जबकि वर्तमान में दो चालू हैं। दोनों में दो-दो सौ से अधिक फ्लैट हैं।जांच में पता चला है कि अंशुल होम्स ने कर की चोरी की है और अपने खातों में फर्जी खरीद दर्ज की है। यह पुष्टि की गई है कि कंपनी फ्लैटों की बिक्री के लिए नकद राशि स्वीकार कर रही है और बेहिसाब बुकिंग नकद में कर रही है।