जांजगीर -चांपा । किसानों का पर्व हरेली रविवार 3 अगस्त को मनाया जाएगा। किसान इस दिन खेती किसानी में काम आने वाले हल व अन्य औजारों की पूजा करते हैं। वहीं लोगों के बीच नारियल फेंक प्रतियोगिता भी होगी। बच्चे व युवा इस दिन गेड़ी का भी आनंद लेंगे। सावन माह की अमावस्या को प्रतिवर्ष हरेली त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन हल, फावड़ा व अन्य कृषि औजारों की पूजा की जाती है। त्यौहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। सप्ताह भर पहले से ही जगह – जगह नारियल फेंक प्रतियोगिता शुरु हो जाती थी मगर अब कम देखने को मिलती है। किसानों के लिए हरियाली पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन किसान सुबह से कृषि यंत्रों को धोकर आंगन में चौक सजाकर उसे रखेंगे और परंपरागत ढंग से उसकी पूजा अर्चना कर गुड़ चीला, बोबरा व नारियल का भोग लगाएंगे। बच्चे व युवा बांस की गेड़ी भी चढ़ेंगे। त्यौहार को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता है। घरों में चीला, बोबरा सहित अन्य पकवान बनाए जाएंगे। दुकानों में गुड़, नारियल, तेल व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री बढ़ गई है।