
जांजगीर। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेंऊ रसौटा मुख्य मार्ग पर 66 हजार केवी हाई टेंशन तार पर एक युवक के चढ़ गया था,जो तार पर बैठकर आगे पीछे चल रहा है। फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस,डायल 112 की टीम और तागा पावर ग्रिड के अधिकारी,कर्मचारी पहुंच कर रेस्क्यू कर उक्त व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारे है। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेंऊ रसौटा मुख्य मार्ग पर एक युवक 66 हजार केवी हाई टेंशन तार पर चढ़ गया था।जिसे पुलिस हर तरीके से युवक को उतारने का प्रयास कर रहे है ।उक्त हाईटेंशन तार में विद्युत का प्रवाह बंद है जिससे युवक सही सलामत स्थिति में थे। युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना के बाद मौके पर लोगो को भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। युवक बाहर का बताया जा रहा है।इस पर विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने प्रशासनिक अधिकारियों को उस व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारने के निर्देश दिए। जिससे सबके सहयोग से उक्त व्यक्ति का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया और नीचे उतारा गया।
सहयोग के लिए विधायक हरबंश ने दिया धन्यवाद
66 हजार केवी हाईटेंशन तार में चढ़े व्यक्ति का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया और नीचे उतारा गया।उसके लिए विधायक शेषराज हरबंश ने सब के सहयोग के लिए तागा पावर ग्रिड के समीर शर्मा के सहयोगी नितेश कुमार,राजेंद्र कुमार,कौसलेंद्र,अनिल के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिए।कलेक्टर आकाश छिकारा,पामगढ़ एसडीएम, पामगढ़ तहसीलदार,शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक एवम पामगढ़ थाना के समस्त स्टाफ, हॉस्पिटल विभाग एवम समस्त ग्रामवासियों के प्रयास से सफलतापूर्वक उतारा गया सबका हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।