
जांजगीर-चांपा। हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में फैली गंदगी और सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर महिलाओ के साथ रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान 15 दिनों के भीतर पहल नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे इस मामले में नगर पालिका और हाउसिंग बोर्ड के बीच का पेंच अभी भी अटका हुआ है। जिसके चलते 450 परिवार कालोनी वासियों को रोजाना गंदगी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी वासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि अगले 15 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन के साथ अन्य कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। अब कालोनी वासी को संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि कालोनी वासियों को राहत मिल सके वार्ड पार्षद उर्मिला निर्मलकर ने नगरपालिका को लगातार लेटर के बाद भी कालोनी वासी का समस्या का समाधान नहीं निकल सका जिसके वजह से कालोनी वासी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।