मनेंद्रगढ़-चिरमिरी। भरतपुर जिले में हाथी दांत और पैंगोलिन शल्क की तस्करी के खिलाफ वन अमले की टीम ने कार्रवाई की है। अलग-अलग जगों से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सहयोग से मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र में कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कठौतिया घुटरा रोड में रेलवे फाटक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में सोनहत निवासी राजकुमार और दुबराज शामिल है। बताया जा रहा है कि बाइक से 2 नग हाथी दांत, जिसका वजन 1 किलो 400 ग्राम है। वहीं सूरजपुर के बिहारपुर निवासी बृजनंदन जायसवाल और राधेलाल की भी गिरफ्तार की गई है। ये आरोपी फोर व्हीलर से पेंगोलिन शल्क की तस्करी कर रहे थे, जिनको रंगेहाथों पकड़ा गया है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 40 48 (क) 50. 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19093 / 02 कायम कर न्यायालय मनेन्द्रगढ़ में पेश कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया है।