रामानुजगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित प्राचीन राम मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सतानन्द महाराज की उपस्थिति में सर्व हिंदू समाज का विशाल बैठक आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू समाज में जन जागृति लाने के लिए घर-घर में श्रीमद् भागवत गीता के संदेश को पहुंचाने के लिए श्रीमद् भागवत गीता घर-घर पहुंचाने हिंदू एकता पदयात्रा निकालने को लेकर विचार मंथन किया गया एवं लोगों के सुझाव लिए गए।
बैठक का प्रारंभ हनुमान चालीसा पाठ एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर सतानंद महाराज ने कहा कि भारत भूमि में जन्म लेना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है सनातन धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म माना जाता है। सनातन शब्द का मतलब है शाश्वत या सदा बना रहने वाला जिसमे वसुधेव कुटुंबकम की भावना निहित है। सनातन के कार्य के लिए हम सबको एकजुट होने की आवश्यकता है। सनातन धर्म को हिंदू धर्म या वैदिक धर्म के नाम से भी जाना जाता है। सनातन धर्म में ईश्वर आत्मा, मोझ, सत्य, अहिंसा, दया क्षमादान, जप, यम नियम वगैरह को सनातन माना गया है। इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश को प्रमुख आराध्या माना गया है। सनातन धर्म में ही ऋषि मुनियों ने ध्यान कर ब्रह्म ब्रह्मांड और आत्मा के रहस्य को उजागर किया इस धर्म के मूल तत्वों को वेदों में अन्य प्रमुख धर्म के उदय से पहले ही प्रतिपादित कर दिया गया था। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा मंडलअध्यक्ष बलरामपुर दिलीप सोनी, जनजाति सुरक्षा मंच के मेंहिलाल आयाम गायत्री परिवार के एसपी निगम, टीआर शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक जस्सू केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मंगलम पांडे, संजीत गुप्ता चुन्नू, राजेश अग्रवाल, मुकेश केसरी, आशीष तिवारी, अंकित गुप्ता, अर्पित जायसवाल अमित गुप्ता, अर्जुन दास, विकास गुप्ता, विवेक यादव, अनूप कश्यप सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
साधु संतों की उपस्थिति में विशाल हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जाएगी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में साधु संतों की उपस्थिति में विशाल हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जाएगी जो नगर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक जाएगी। प्रत्येक गांव गांव के घर-घर तक हिंदू एकता पदयात्रा पहुंचेगी एवं श्रीमद् भागवत गीता भी प्रत्येक घर में दिया जाएगा।