हेमचंद मांझी लौटाएंगे पद्मश्री सम्मान, नक्सलियों ने वैद्यराज के खिलाफ फेंके पर्चे, दी ये धमकी

नारायणपुर। नक्सलियों ने घटनास्थल पर छोटेडोंगर निवासी पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी के विरुद्ध पर्चे भी फेंके हैं। पुलिस के अनुसार छोटेडोंगर थाना से चार किलोमीटर दूर चमेली और गौरदंड गांव में निर्माणाधीन बीएसएनएल टावर में रविवार रात को नक्सलियों ने आग लगा दी। घटनास्थल पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए हैं।नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंदरुनी गांव के लोगों तक संचार सुविधा पहुंचाने के लिए बीएसएनएल कंपनी के टावर स्थापित किए जा रहे थे। शीघ्र ही इन गांव के लोगों तक मोबाइल कनेक्टीविटी की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है, पर नक्सलियों ने टावर को आग लगा कर आम जनता के लिए सुविधा और विकास से संबंधित कार्य को रोकने का प्रयास किया है। नक्सली नहीं चाहते की लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़े। हालांकि घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में जिला पुलिस बल व इंडियन तिब्बत बार्डर फोर्स के जवानों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बल को लगातार सफलता मिल रही है। इससे क्षेत्र में नक्सल कैडर का मनोबल टूटा हुआ है। कई नक्सली सुरक्षा बल के संपर्क में हैं और आत्समर्पण करना चाहते थे। क्षेत्र में घट रहे नक्सल वर्चस्व को बनाए रखने के लिए नक्सलियों ने क्षेत्र में चर्चित पद्मश्री हेमंचद मांझी को निशाना बनाकर पर्चे फेंके हैं। इसके पीछे नक्सलियों की मंशा चर्चा में बने रहना है।

RO No. 13467/9