कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व स्थित सुभाष ब्लाक कालोनी के आवासों में नल लगा हुआ है लेकिन इन नलों से काफी कम पानी आ रहा है। तीन दिनों से कोयला कामगार आसपास में लगे हैण्डपंप से पानी भरकर ला रहे है। इस संबंध में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के शैलेंद्र सिंह ने प्रबंधन को अवगत करा दिया है। उनका कहना है कि गर्मी के इस मौसम में कोयला कामगारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नलों में पानी कम आने से कोयला कामगार हैण्डपंपों से पानी लाने के लिए मजबूर है। उनका कहना है कि कुद खराबी होने की वजह से यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रबंधन को इस मामले में तत्काल ठोस निर्णय लेना होगा। भारी गर्मी में कुलर में पानी भरने के लिए दिक्कतें हो रही है। पानी कम मिलने से कोयला कामगारों में आक्रोश बड़ता जा रहा है। पहली बार इस तरह की समस्या हुई है।