
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की याचिका पर नोटिस जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले पर हो रही ईडी की जांच, केंद्र और विभिन्न राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर को समेकित करने की मांग की गई है। टूटेजा इस समय ईओडब्लू की गिरफ्त में आने के बाद रायपुर जेल में बंद है। उन्हें नोएडा में एक मामले को लेकर यूपी पुलिस पूछताछ के लिए मेरठ ले गई है। और इस समय उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। जुलाई 2023 में छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में ED ने नोएडा के कासना थाने में तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी और तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज निलंबित IAS अनिल टुटेजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इनके अलावा PHSF के डायरेक्टर विधु गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 484, 120बी IPC और 7/13.7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।



















