जांजगीर-चांपा । रामनवमी के पावन अवसर पर समीपस्थ ग्राम पंचायत कुलीपोटा के हनुमान मंदिर में खेमुका परिवार द्वारा भव्य श्रीराम जानकी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।इस प्रतिमा के स्थापना को लेकर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है,जो विगत एक वर्ष के प्रयास से सफल हो पाया है इस भगवान श्री राम जानकी की प्रतिमा की भव्यता को राजस्थान के प्रमुख कलाकारों द्वारा इसे आकर दिया गया है वही स्थानीय एवं बाहरी कारीगरों द्वारा मंदिर बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की गई है। वैसे तो ग्राम कुलीपोटा में स्थित हनुमान मंदिर लोगों के लिए नई जगह नहीं है बल्कि यह लोगों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र रही है जहां हजारों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते रहे हैं।लेकिन मंदिर प्रबंधन विष्णु खेमुका द्वारा हनुमान मंदिर के बगल में ही एक विशाल राम जानकी मंदिर का निर्माण करवाया गया है जिसे देखकर लोग बरबस इस ओर आकर्षित होते रहते हैं। इस श्रीराम जानकी मूर्ति की स्थापना के लिए कई दिनों से पूजा पाठ चल रहा था वही स्थापना के 1 दिन पहले जांजगीर शहर से कुलीपोटा ग्राम तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें जहां भगवान श्रीराम जानकी की झांकी देखने को मिली वही विश्वामित्र द्वारा यज्ञ करते हुए अनुपम दृश्य को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया । बाजे गाजे के साथ इस विशाल शोभायात्रा में लोग बहुतायत की संख्या में पहुंचकर खुद को धन्य किए हैं। नवरात्रि के दिन जहां मूर्ति की स्थापना की गई वहीं हनुमान मंदिर के ही बगल में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों लोग आकर प्रसाद ग्रहण किए। इस मूर्ति स्थापना के बाद हनुमान मंदिर में श्रीराम नाम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो हनुमान जयंती तक अनवरत चलेगी । इस आयोजन में दूर दराज से लोग एवं श्रद्धालु पधार कर श्रीराम नाम संकीर्तन का गायन करने के साथ-साथ श्रवण करते हैं वही कार्यक्रम के प्रमुख विष्णु खेमुका ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पधारने का अनुरोध किया है।