कोरबा। जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चारों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराए जाने के दौरान आम नागरिकों एवं मतदाताओं को शांति व सुरक्षा प्रदान करने के लिए चुनाव प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध जिले में व्यापक पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत ऐसे तत्वों की सूची बनाई जा रही है। जिन्हें एक-एक कर धरपकड़ कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले भर में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने इलाके के नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर से लेकर आश्रित ग्रामों के वार्डों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के उपर कड़ी निगाह रखना शुरू कर दिए हैं। इस दौरान ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी राजनीतिक दल के इशारे पर दूसरे राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं या उनके समर्थकों के उपर अनावश्यक दबाव डालने के अलावा उनके साथ शांति व्यवस्था भंग करने की स्थिति निर्मित न कर सके। इस प्रक्रिया के तहत सूची बनाने के काम में बिट प्रभारी प्रधान आरक्षक एवं उनके मददगार आरक्षक ऐसे लोगों की सूची बनाने में पूरी तन्मयता के साथ जुट गए हैं। जानकारी यह भी मिली है कि अब तक शहरी व उपनगरीय क्षेत्रों में लगभग चार दर्जन से ज्यादा गंभीर किस्म के अराजक तत्वों का नाम संकलित कर लिया गया है। अन्यों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
इस तारतम्य में पुलिस द्वारा पूर्व के निगरानी बदमाशों, आदतन बदमाशों एवं लगातार तीन से ज्यादा अपराध छह माह के अंदर करने वालों के उपर बाउंडओवर (प्रतिबंधात्मक) कार्रवाई लगातार की जा रही है। यहां तक कि ज्यादातर लगातार अपराधों को अंजाम देने वालों के उपर धारा 110 के तहत गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उनके प्रकरण विचारण के लिए न्यायालय एवं सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय पेश किये जा रहे हैं। अब तक जिले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के विरूद्ध धारा 110 की कार्रवाई की जा चुकी है जबकि आधा दर्जन के मामले जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश कर उनका जिलाबदर भी किया जा चुका है।