नशे में किया था हवाई फायर
कोरबा। रामनगर शराब दुकान के पास नशे की स्थिति में हवाई फायर करने के मामले में मानिकपुर पुलिस ने टॉप सिक्युरिटी एंजेसी को गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि 26 अक्टूबर की स्थिति में दोपहर 1.30 बजे यह घटना रामनगर शराब दुकान बायपास इलाके में हुई थी। मालूम चला था कि यहां पर किसी व्यक्ति द्वारा हवाई फायर किया गया। खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि रामनगर शराब भ_ी में नगद राशि प्राप्त करने के लिए टॉप सिक्युरिटी एंजेसी का गार्ड राकेश सिंह 41 वर्ष आया हुआ था। वह असामान्य था, जिसके द्वारा मौके पर अपनी लाइसेंसी गन से हवाई फायर किया गया। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी को सलोरा कटघोरा से हिरासत में लेने के साथ हथियार और राउंड का खाली खोखा जप्त किया गया है। उसके खिलाफ 27 आम्र्सएक्ट और आईपीसी की धारा 336 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायिक रिमांड पर लेने के साथ आरोपी का आम्र्स लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।