कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में अब तक 240 टन वाले डंपर आपरेटरों को ओटी मिलते आया है। जबकि 150 टन वाले डम्फर आपरेटर ओटी से वंचित थे। कल एसईकेएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात कर 150 टन वाले डम्फर आपरेटरो को ओटी देने की मांग की है। प्रतिनिध में शामिल गोपाल यादव, डीके मिश्रा, छंन्दराम राठौर, अनिल राठौर का कहना है कि 240 टन वाले डम्फर आपरेटर 6 बजे ड्यूटी जाते है और दोपहर 2 बजे उनकी छुट्टी हो जाती है। छुट्टी के बाद भी उनसे काम कराया जाता है। उन्हें चार पांच घंटे का ओटी मिलता है। अब तक 150 टन वाले डम्फर आपरेटर ओटी से वंचित थे। अब उन्हें भी ओटी दिए जाने की जरूरत है। प्रबंधन ने एसईकेएमसी की मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया है।