नांदेड (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान गांधी परिवार पर निशाना साधा।पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस से शहजादे को अब वायनाड सीट पर भी हार का खतरा नजर आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस की यह टोली 26 अप्रैल का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के साथ ही उन्हें महसूस होगा कि शहजादा यहां से हार सकता है तो उसके लिए एक और दूसरी सुरक्षित सीट तलाशी जाएगी। पीएम मोदी ने नाम लिए बना ही सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा कि हार के डर से गांधी परिवार के सदस्य ने चुनाव लडऩे के बजाए राज्यसभा जाने में भलाई समझी। मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में हृष्ठ्र के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।