
चांपा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी डुमर लाल गुप्ता उम्र 38 साल निवासी चांपा दिनांक 19.09.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने काम से दिनांक 19.09.23 को रेलवे स्टेशन चाम्पा तरफ गया था, तथा अपनी टेवरा चार पहिया वाहन को किनारे में खड़ी कर बैठा था तभी आरोपी शत्रुहन दास महंत उर्फ सत्तु उम्र 22 साल निवासी जवाहर पारा चाँपा आया और प्रार्थी से पैसे की मांग करने लगा, मना करने पर मारपीट कर प्रार्थी के मोबाईल रेडमी को लूट लिया और रॉड से वाहन को तोडफ़ोड कर क्षतिग्रस्त किया, डर कर प्रार्थी वहां से भागा। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 467/2023 धारा 394, 427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी के कब्जे से लूट कियें मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त राड़ को बरामद किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।