जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में रामनवमी के अवसर पर परम पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई। यह रैली नैला के श्रीराम मंदिर से निकलकर जांजगीर शहर के रेस्ट हाउस के पास स्थित हनुमान मंदिर तक इस विशाल रैली को लाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला,पुरुष एवं युवा वर्ग तथा बच्चे उपस्थित थे। यह पहला अवसर था जब इतनी तादाद में सनातन धर्म के लोग एकत्र होकर श्रीराम जानकी के भाव शोभायात्रा में शामिल हुए थे। नैला के श्रीराम जानकी मंदिर से यह शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह लोगों ने दीप,आरती सजाकर स्वागत किए एवं आरती उतारी।वही शोभायात्रा में उपस्थित लोगों के लिए शीतल पेय जल एवं अनेक स्थान पर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। जिसे लोग अपनी सेवा समझ कर मानव समाज की सेवा में लोग बांटे थे। इस अवसर पर जगह-जगह पटाखे फोड़ कर भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया वहीं करमा नृत्य एवं डीजे बजे आदि से श्री राम के गीत से पूरा माहौल गुंजते रहे हैं। इस भव्य शोभायात्रा में लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता गण उपस्थित रहे है वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । लोग भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के प्रति आस्था जाहिर करते हुए नैला रेलवे स्टेशन के पास से निर्धारित लक्ष्य तक पदयात्रा करते हुए एवं श्री राम जी के जय जयकार लगाते हुए पैदल चलकर यात्रा पूरी किए।जिसमें विभिन्न समाज, जाति एवं समुदाय के लोग उपस्थित थे। इस विशाल शोभायात्रा में एक बात जरूर देखने को मिला जिसमें मुस्लिम एवं सिख तथा सिंधी समाज के लोगों ने भी उपस्थित लोगों के स्वागत के लिए शीतल पेय जल एवं अन्य प्रकार की खाद्य एवं पेय जल बांटे । जिससे शोभा यात्रा में भाईचारे की एक छवि दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक नारायण चंदेल एवं वर्तमान विधायक ब्याज नारायण कश्यप एवं अन्य राजनीतिक दलों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सभी इस कार्यक्रम मेंशामिल हुए।