
मुआवजा के लिए भटक रहे बसंतपुर के प्रभावित बिर्रा-चांपा। बसंतपुर बराज के डूबान क्षेत्र के किसानों को आज तक मुआवजा की राशि नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। जल्द ही मुआवजा नहीं मिलने पर अब भू विस्थापित लोग कोर्ट जाने की मंशा बना रहे हैं। बसंतपुर बराज का निर्माण होने से क्षेत्र के बंसतपुर, देवरहा,देवरानी के किसानों को खुशी थी कि बराज से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा तथा वाटर लेवल भी बराबर रहेगा। दो फसल लगाकर अपनी आय का स्रोत भी बढऩे की संभावना थी, लेकिन किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। डूबान क्षेत्र में आने वाले किसानों को अभी भी मुआवजा नहीं मिला है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी, पर मुआवजा राशि नहीं बांटी गई।