जांजगीर। जिले में सबरिया समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने उन्हें स्वरोजगार और कौशल विकास से जोडऩे की पहल की है। इसी कड़ी में 11 अक्टूबर 2025 को रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम कोडक़ेल में आयोजित गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के लगभग 150 सबरिया समाज के लोगों को शामिल कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबरिया समाज के लोगों को गेंदा की खेती से जोडक़र उन्हें वैकल्पिक और स्थायी स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में विद्याधर पटेल, जिन्हें गेंदा वाला के नाम से जाना जाता है, विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वे बड़े पैमाने पर गेंदा की खेती करते हैं और अपने अनुभवों से समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण देंगे। गेंदा महोत्सव में भाग लेने वाले सबरिया समाज के लोगों को वहां गेंदा की खेती, उसकी प्रक्रिया, लाभ और विपणन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये लोग अपने जिले में आकर गेंदा की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।