यूपी। एक तरफ भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को उसी के भाषा में सबक सिखाया है. उसके आतंकी और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में रह रहे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन को लेकर भ्रम फैलाया और राष्ट्रविरोधी कंटेट पोस्ट किए. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने और वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले 40 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की 24X7 मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कराए जाने के लिए साइबर अपराध मुख्यालय से कार्रवाई करवाई जा रही. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से अपील किया है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करें जिससे समाज में अफवाह फैले, जनमानस में भय व्याप्त हो और भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े.
किसी भी सूचना, घटना, फोटो अथवा वीडियो का सत्यापन उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X (ट्विटर) अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्री, फोटो, वीडियो पोस्ट करना एवं उन्हें शेयर करना एक दंडनीय अपराध है.