कटिहार। कटिहार के कुर्सेला थानाक्षेत्र के एसएच 77 दियारा चांदपुर टिकापट्टी बजरंगबली मंदिर के नजदीक बरात जा रही स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब एक बजे सडक़ पर खड़ी मक्का लदे ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।