
कोरबा। एसईसीएल हेलीपेड के पास ऑक्सीजोन एरिया में एक बार फिर पेड़ों की कटाई करने के साथ अवैध निर्माण शुरू हो गया है। जबकि इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है। बताया गया कि नगरीय निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद यहां इस प्रकार की गतिविधियां बढ़ीं हैं। इससे पहले यहां के काफी हिस्से में पेड़ों पर फ्लैक्स और बैनर लगाकर कई लोगों और संगठनों ने प्रचारित किया था कि जमीन उनकी है लेकिन इसका कोई आधार नहीं है। पार्षद शैलेंद्र सिंह ने पर्यावरण से जुड़े मामले की शिकायत प्रशासन से की है।





















