
सोनीपत, 03 अप्रैल ।
सोनीपत में गन्नौर मार्केट कमेटी के सचिव दीपक सिहाग को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर कृषि मंत्री के आदेश की अवहेलना और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सिहाग के निलंबन के बाद उनके खिलाफ पहले से चल रही जांच भी तेज कर दी गई है। मामला गन्नौर की अनाज मंडी में स्थित श्री चंद प्रमोद जैन फर्म से जुड़ा है, जिसे नई अनाज मंडी में दुकान आवंटित नहीं हो पाई थी। फर्म मालिक गौरव जैन ने इस मामले में कृषि मंत्री को शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद मंत्री ने सिहाग को दुकान आवंटित करने का आदेश दिया।
आरोप है कि सिहाग ने आदेश मानने से इनकार कर दिया और दुकान आवंटन के बदले रिश्वत मांगी। इस पर गौरव जैन ने मंत्री से फिर शिकायत कर दी। शिकायत के बाद कृषि मंत्री ने सिहाग के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के भी आदेश दिए।