
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत पाश कॉलोनी में रह रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार के यहां लाखों की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात्रि मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि सरगना अभी फरार है।
बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़
हाईवे थाना पुलिस की गुरुवार की मध्य रात्रि 12 बजे इंडस्ट्रियल एरिया में शातिर अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दिल्ली के थाना मंडवाली क्षेत्र के गणेशनगर पांडवनगर कांप्लेक्स निवासी सुरेंद्र जाट और उत्तराखंड के रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी घनश्याम बाटला घायल हो गए।
इनके दाहिने पैर में गोली लगी है। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर हैं। इस गिरोह ने 31 दिसंबर को दिनदहाड़े हाईवे थाना के शिवासा एस्टेट निवासी लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार कपड़ा कारोबारी सुशील दीवान के घर से लाखों रुपये के आभूषण एवं नकदी चोरी की थी।