
कोरबा। खेलो इंडिया योजना के तहत अस्मिता वॉलीबॉल वुमेन्स लीग जिला खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा एसईसीएल वॉलीबॉल ग्राउंड में 11/4/25 को महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के गरिमामयी उपस्थिति में कराया गया। जिसमे कोरबा जिले के 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे फाइनल श्री साई खेल अकैडमी कोरबा और सेंट विसेंट विन्सेंट पल्लोटी स्कूल कोरबा के मध्य खेला गया जिसमे श्री साई खेल अकैडमी कोरबा लगातार दो सेट जीत कर विजेता का खिताब हासिल किया इस मौके पर नगर पालिका निगम कोरबा के पार्षद वार्ड क्रमांक -30 एवं एम .आई .सी सदस्य श्रीमती धन कुमारी गर्ग ,क्षेत्रीय कार्य कार्मिक प्रबंधक वी के सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति मीना शर्मा जी एवं वॉलीबॉल ग्राउंड के वरिष्ठ खिलाड़ी ज्ञानेश तिलवंकर, शैलेश तिवारी, नवीन सिंह , शत्रुघ्नसाहू ,श्रीमती संतोषी देवांगन,श्रीमती विजया लक्ष्मी ,श्रीमती सुषमा राज एवं ग्राउंड के महिला सदस्य उपस्थित थे जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग ने बताया की बालिकायो को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एवं छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के स्टेट रेफरी एवं कोच सुमित सिंह ,वैभव गर्ग, गौरव गर्ग, ईशित्व साहू,सौरभ प्रशाद सभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाया