
सरपंच ने शराब दुकान खोलने के लिए दी एनओसी
कोरबा। कोनकोना ग्राम के गोठान में शराब भट्टी खोलने की योजना का पता चलने पर लोग बौखला गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दम है तो आबकारी विभाग यहां दुकान खोलकर दिखाएं। लोगों के निशाने पर गांव का नवनिर्वाचित सरपंच भी है जिसके द्वारा दुकान खोलने के लिए एनओसी जारी की गई है जबकि पंचों को इसका पता ही नहीं।
शराब दुकान खोले जाने के मामले में लोगों के आक्रामक रुख को पाली तानाखार के विधायक तुलेश्वर मरकाम ने भी समर्थन किया है और अनुसंसा किया की उक्त ग्राम मे शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए। पता चला है कि कोनकोना गोठान में शराब भट्टी खोलने के लिए ग्राम सरपंच अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में न तो कोई प्रस्ताव पारित हुआ और न ही ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गई। कोनकोना, पोड़ी, शिवपुर डांघीआमा, बरोदखार सहित आसपास के गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस निर्णय का विरोध किया है। सरपंच संघ ने भी प्रशासन से स्पष्ट रूप से मांग की है कि कोनकोना या आसपास के किसी भी क्षेत्र में शराब भ_ी न खोली जाए। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पहले तो वह शराब दुकान खोलने नहीं देंगे और अगर उनकी इच्छा के खिलाफ ऐसा होता है तो वह किसी भी स्तर तक जाने के लिए मजबूर होंगे।