
जांजगीर चांपा । जिला मुख्यालय जांजगीर में 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ जयंती मनाया । जहां बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर के नेतृत्व में जांजगीर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना है तभी समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन में संघर्ष करते हुए अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त्र किए थे ठीक उसी तरह हमें भी अपने जीवन में कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढऩा है ।
इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष कमला खूंटे,अधिवक्ता गणेश कुमार गुजराल,सागर मोगरा, रामलाल रातरे,रामनाथ रातरे, अमरनाथ बर्मन, चेतन प्रसाद कोसले, संतोष कुमार गढ़वाल, सनत डहरिया, कमल संडे,मानसिंह बौद्ध, पुरुषोत्तम फारेस,अनिल चौरसिया, शत्रुघ्न बंजारे,मनोज ताम्रकार, रामकुमार, सोनू, धनीराम, शारदा लदेर, हरीश, रविंद्र कुमार,अजय सुरेश खूंटे,गणेश रातरे उपस्थित थे। 14 अप्रैल को जांजगीर में स्थित डॉ.अंबेडकर प्रतिमा स्थल में दिनभर लोगों का आवागमन होते रहा है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं। इस मौके पर भीम आर्मी सेना एवं बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा चर्च मैदान से जांजगीर शहर में रैली निकाली गई तथा इस अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर के सुनहरे गाने से कार्यकर्ता झूमते रहे हैं वही जय भीम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होते रहा है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिमा स्थल पर लोगों को चना एवं पोहा खिलाने के साथ-साथ उन्हें आम पानी का शीतल जल लोगों को पीलाते रहे हैं वही भीम आर्मी सेना के पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधन भी किया गया।