जांजगीर । क्षेत्र के ग्राम गौद में शनिवार को जांजगीर पुलिस ने जनचौपाल का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे। जनचौपाल में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से सुना। चौपाल के दौरान लोगों ने पुलिस व्यवस्था, अवैध गतिविधियों और स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। प्रवीण कुमार द्विवेदी ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि गांव क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। चौपाल के आयोजन से ग्रामीणों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की। ज्ञात हो कि निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा लगातार थाना जांजगीर अंतर्गत गांव- गांव पहुंचकर लोगों से सीधे जुडक़र उनकी समस्याएं सुन रही है। साथ ही समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी कर रही है। इसके अलावा पुरानी शिकायतों की जांच, विवेचना, फरार आरोपी की पतासाजी, निगरानी बदमाशों की चेकिंग वारंटियों की धरपकड़ भी की जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप पुलिस के सहयोगी बनें। आप और हम मिलकर गांव व समाज को अपराधमुक्त बनाएंगे, इसके लिए आपका सहयोग जरूरी है। इसके बाद गांव के गणमान्य लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि थाना प्रभारी अपने पूरे स्टाफ के साथ गांव पहुंच कर जनसंवाद का आयोजन कर रहे हैं।जांजगीर चांपा पुलिस ने अपील कर कहा कि शराब के नशे में वाहन न चलाए,तेज गति से वाहन न चलाएं।हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए,मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे सहित अनेक सुझाव दिए।