कोरबा । नगरपालिका परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 28 में नाली की सफाई व बच्चों के खेलने के स्थान पर जमा कचरा को हटाने के लिए पार्षद जेसीबी व सफाई कर्मचारीयों के साथ खड़े होकर सफाई कराई, जब से श्रवण कुमार यादव वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद बने हैं वार्ड विकास कार्य पर जोर दे रहे हैं। विगत दिनों वार्ड में नये कार्यों की भूमि पूजन नगरपालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती सोनी झा एवं छ.ग. भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष विकास झा के कर कमलों से हुआ है।
पूर्व पार्षद के द्वारा वार्ड में नाली को आधा बना कर छोड़ दिया गया है जिसे भी वर्तमान पार्षद ने जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही है, साथ हि वार्ड में अधुरे व नये सडक़ निर्माण भी कराये जाने की बात कही, नये पार्षद के द्वारा कराए जा रहे कार्य से वार्ड वासियों को अपने वार्ड में विकास कार्य होने कि आस जागी है