कोरिया बैकुण्ठपुर। गत दिवस विश्व पृथ्वी
दिवस के अवसर पर द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल बैकुण्ठपुर में छात्रो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरु घसीदास टाइगर रिजर्व के इंजीनियर राहुल ऑर्गे व विशिष्ट अतिथि के रूप में फॉरेस्ट बीट ऑफीसर सुजीत कुमार लहरे एवं अतिथि संगीत शिक्षक भूपेंद्र कुमार सारथी उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न परियोजनाएं तैयार किया गया था. उन परियोजनाओं का अवलोकन कर अतिथियों ने समस्त विद्यार्थियों की सराहना किया। टाइगर रिजर्व इंजीनियर राहुल ऑर्गे द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए परियोजनाओं की काफी प्रशंसा की गई एवं उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई साथ ही समस्त विद्यार्थियों को पेड़ की रक्षा करने, प्रत्येक वर्ष पौधा लगाने एवं जिम्मेदारी पूर्वक उन पौधो की देखभाल करने करने हेतु प्रेरित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि फॉरेस्ट बीट ऑफिसर सूजीत कुमार लहरे द्वारा विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु बताया गया साथ ही पृथ्वी व पृथ्वी में उपलब्ध संसाधन की महत्ता से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। वन विभाग से आए अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों एवं समस्त स्टॉफ को शपथ दिलाया गया कि प्रत्येक वर्ष अपने घर-विद्यालय व उसके आसपास पौधा लगाएं और पूरे वर्ष उसकी देखभाल करें एवं पेड़ों की कटाई की रोकथाम के लिए हमेशा आगे रहें तथा समस्त नागरिकों को प्रदूषण फैलाने से मना करें। अंतत: प्राचार्या शुभ्रा भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन में समस्त अतिथिगणों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया एवं अपने विद्यालय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल पूर्णत: इंग्लिश मीडियम स्कूल है जो की कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित है. हम प्रत्येक वर्ष अपने स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण व निकटतम गांव में जाकर पार्यावरण के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का कार्य करते हैं। हमारा विद्यालय अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य समाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी रखते है जिससे हमारे विद्यार्थी भविष्य में एक जिम्मेदार व संवेदनशील नागरिक बन सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाइगर रिजर्व इंजीनियर राहुल ऑर्गे, फॉरेस्ट बिट ऑफिसर सूजीत कुमार लहरे, गेज फाउण्डेशन संचालक शकील अहमद, अतिथि संगीत शिक्षक भूपेंद्र सारथी, प्राचार्या शुभ्रा भट्टाचार्य, शिक्षिक प्रकाश गुप्ता, रोशन पाठक, ज्योतिकला राजवाड़े, मीना दुबे, सरिता चतुर्वेदी, अमरजीत मिश्रा, राजीव सिंह, परवीन खातुन, निशा यादव, जानवी सिंह व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।