जांजगीर नैला। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में पन्द्रह दिवसीय समर कैंप का आयोजन समिति के समन्वयक एवं प्राचार्य डॉ.सुरेश यादव तथा संयोजक श्री मूलचंद साव एवं उप संयोजक श्रीमती चंचला मिश्रा के निर्देशन में किया जा रहा है। प्रभारी प्रशिक्षिका श्रीमती विजेयता चौहान के मार्गदर्शन में आर्ट एवं क्राफ्ट पर नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्र – छात्राएं रुचि पूर्वक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अंतर्गत बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट की जानकारी दी गई तथा महत्व को बताया गया कि यह बच्चों के मस्तिष्क के विकास को प्रोत्साहित करती है ।इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है ।
समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को कागज से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना सिखाया गया।जैसे सर्कल, ट्रायंगल, ओवल, स्क्वायर आदि। तीसरे दिन बच्चों को फोटो फ्रेम बनाना सिखाया गया ।पुराने अनुपयोगी कागज- पु_े से बच्चों ने बहुत ही उत्साह से फोटो फ्रेम बनाए। चौथे दिन बच्चों को गणित के अंकों से एक से दस तक चित्र बनाना सिखाया गया । जिससे बच्चों ने बहुत ही अच्छे रंग-बिरंगे चित्र बनाकर आकर्षक बना दिया।
पांचवें दिन बच्चों को कलर पेपर व कागज से फूल बनाना सिखाया गया साथ ही फूलों के बारे में जानकारी भी दी गई ।
छठे दिन बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों से अल्फाबेट चित्र बनाना सिखाया गया । जिसमे बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अलग-अलग रंगों से चित्र बनाये।
इसी तरह बच्चे समर कैंप का बहुत ही ज्यादा आनंद उठा रहे हैं ।बहुत सी नई जानकारी सीख रहे हैं। छात्र-छात्राएं शेख इरशाद, निशिका यादव,लावन्या चौहान, अवनी यादव, मोक्षिता चौहान, पूर्वी यादव, जीविका चौहान, वंशिका निर्मलकर, सोम यादव, शिखा यादव, अभिनव राठौर आदि रुचि पूर्वक कला एवं शिल्प का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
समर कैंप के आयोजन में शिक्षक- शिक्षिकाएं मूलचंद साव, श्रीमती चंचला मिश्रा, दामिनी कश्यप, विजेयता चौहान, पुष्पेन्द्र राजनाथ, विनोद बरेठ, मीना यादव, पूजा कटकवार, प्रतिभा यादव, शकुंतला बरेठ, सुमन यादव, सपना श्रीवास, राहुल कौशिक, लखेश्वर खरे, किरन यादव प्रिया कोसरे का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।