वाशिंगटन, २४ अप्रैल ।
बीजिंग के साथ बातचीत के दौरान आयातित चीनी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन विचार करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मामले से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को कहा कि कोई भी कार्रवाई एकतरफा नहीं की जाएगी। सूत्र की यह टिप्पणी वाल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि व्हाइट हाउस तनाव कम करने के लिए चीनी आयात पर अपने टैरिफ में कटौती करने पर विचार कर रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से अखबार ने कहा कि चीन पर टैरिफ मौजूदा 145 प्रतिशत से घटकर 50 से 65 प्रतिशत के बीच आ सकता है।ट्रंप ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, हम चीन के साथ उचित सौदा करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट की बारीकियों पर कोई टिप्पणी नहीं की। उनकी यह टिप्पणी मंगलवार को की गई उनकी आशावादी टिप्पणियों के बाद आई है कि टैरिफ कम करने का सौदा संभव है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा कि टैरिफ पर कोई भी रिपोर्ट सिर्फ अटकलें हैं, जब तक कि वे सीधे ट्रंप की ओर से न आएं। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार के मद्देनजर जर्मन की शिपिंग कंपनी हैपैग-लायड ने बुधवार को कहा कि चीन से अमेरिका जाने वाले उसके 30 प्रतिशत शिपमेंट रद कर दिए गए हैं। चीन ने अन्य उपायों के साथ-साथ अमेरिकी आयात पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की है।