
कोरिया बैकुंठपुर। सोनहत जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम पंचायत दसेर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य विगत एक माह से अधूरा पड़ा है, जिस पर कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाते हुए नाराजगी जाहिर की है।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त है, क्योंकि आने वाले एक-डेढ़ माह में मानसून की शुरुआत हो जाएगी, जिससे कार्य बाधित हो सकता है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान मजदूरों और कारीगरों की उपलब्धता भी चुनौती बन सकती है, इसलिए सभी निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की सतत निगरानी की जाए तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का विकास शासन की प्राथमिकता में शामिल है और इसमें किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।