इमलीछापर में काफी समय से बनी है समस्या
कुसमुंडा। सोमवार को हुई बारिश के कारण ऊर्जाधानी के कई इलाके में पानी भर गया। स्थिति वहां ज्यादा खराब हुई, जहां पानी की निकासी के लिए जगह नहीं है। सडक़ पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई।
जलजमाव के कारण ज्यादा खराब स्थिति कुसमुंडा में इमलीछापर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के आसपास की रही। सडक़ किनारे पानी निकासी के लिए जगह नहीं है। इस बीच सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण आसपास का पानी इमलीछापर चौक के करीब ओवरब्रिज निर्माणास्थल पर आकर एकत्र हो गया। यहां पानी इतना भर गया कि सडक़ दिखाई नहीं दे रही थी। लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया। जरूरी कार्य से लोग पानी में गाडिय़ां दौड़ाते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमलीछापर चौक के आसपास ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। लेकिन कई माह से ब्रिज बनाने का काम बंद है। इसे बनाने वाली कंपनी ने पहले भी लोगों से वादा किया था कि वह बारिश के पानी की निकासी के लिए आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था करेगी। लेकिन कंपनी ने वादाखिलाफी किया। जल की निकासी के लिए कोई काम नहीं किया। इसका असर यह हुआ कि सोमवार को जब तेज बारिश हुई तब इमलीछापर की सडक़ पानी से भर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास लोगों को परेशानी हुई थी। लेकिन इससे कोई सबक नहीं लिया गया।