अकलतरा। ग्राम फरहदा में भूजल स्तर अत्यधिक नीचे गिरने के कारण ग्राम वासियों को पानी के लिए भीषण संकट का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फरहदा में जल संकट के कारण लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। एक और जहां गांव मे पूर्व मैं खोदे गए हेडपंप पानी नहीं उगल रहे हैं वहीं जल जीवन मिशन के टेप नल भी सूखे पड़े हैं।
भीषण गर्मी के बीच ग्राम वासियों को हैंडपंपों से पानी नहीं मिलने के कारण निस्तारी सहित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर गांव में ल जीवन मिशन के अंतर्गत – टंकी निर्माण किया गया है एवं नल कनेक्शन बिछाया गया है लेकिन यह केवल शोपीस बनकर रह गया है। नव निर्वाचित सरपंच ममता सोहन विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने निजी व्यय में कई हेडपंपो को बनवाया है और कुछ हेडपंपो बनना बाकी है जिन्हें जल्दी ही सुधारा जाएगा। भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण समस्या जल्द हल होने वाली नहीं है। तालाब का पानी भी कम हो गया है और लोगों को निस्तारण की समस्या आ रही है।
सरपंच ने बताया कि हम लोग महिला समूहों को समझा रहे हैं कि जल समस्या से निजात पाने जल संरक्षण करना जरूरी है इसलिए सचिव और सरपंच महिला समूहों को अपने घरों में सोख्ता गड्डा बनाने की सलाह दे रहे हैं जिससे भू-जल स्तर बढे। इसके साथ ही एक दो जगह बोर भी करवाया जायेगा जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके। भीषण गर्मी के बीच ग्राम वासियों को हैंडपंपों से पानी नहीं मिलने के कारण निस्तारी सहित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण किया गया है एवं नल कनेक्शन बिछाया गया है लेकिन यह केवल शोपीस बनकर रह गया है।