श्रीनगर। पाकिस्तानी नागरिक ने जो कहा उससे जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के होश उड़ गए और निर्वाचन अधिकारियों ने आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है। 17 वर्ष तक बारामूला के उरी में रह रहे पाकिस्तान नागरिक ओसामा इम्तियाज ने दावा किया था कि उसने उरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में मतदान भी किया था। ओसामा को अब अधिकारियों ने बुधवार को अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान भिजवा दिया है। बारामूला जिले के चुनाव अधिकारी ने उसके द्वारा स्थानीय मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने और मतदान करने के मामले में जांच का आदेश देते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। ओसामा ने गत बुधवार को अमृतसर में मीडिया से बातचीत में बताया कि वह 24 नवंबर2008 को 15 दिन के वीजा पर उरी आया था। वीजा समाप्त होने के बाद उसने उसकी अवधि बढ़वा ली। इसके साथ उसने एक स्थानीय स्कूल में दाखिला लिया। उसने राशनकार्ड और आधार कार्ड भी बनवाया। वह 17 वर्षों से उरी में अपने रिश्तेदारों के पास ही रह रहा था।
ओसामा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे। इसपर चुनाव अधिकारी बारामूला ने गुरुवार को एक्स पर कहा, जांच के आदेश दिए गए हैं और एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है।