
बलरामपुर। सुशासन तिहार में बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत पिंडरा के आश्रित ग्राम जतरो के आंगनबाड़ी की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पंचायत द्वारा आवेदन दिया गया था। पंचायत ने आंगनबाड़ी की जमीन को सीमांकन कर कब्जा से मुक्त करने की मांग रखी थी। आवेदन पर कार्रवाई करने पटवारी पहुंचा था। इस दौरान कब्जाधारियों ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में घायल पटवारी को अस्पताल ले जाया गया। पटवारी ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम जतरो स्थित आंगनबाड़ी भवन की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पंचायत द्वारा सुशासन तिहार में की गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित हल्का के पटवारी सुनेश्वर सिंह शुक्रवार की सुबह आंगनबाड़ी की जमीन का सीमांकन करने पहुंचा था। इसी दौरान जमीन पर अवैध कब्जाधारियों दुबराज सिंह व नंदकुमार द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। मारपीट में पटवारी को चोटें आई हैं। मारपीट में घायल पटवारी को वहां मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पटवारी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।