गर्मी में बेहाल कोरबा के लोग, बिजली कंपनी पर उठ रहे सवाल
कोरबा। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को राहत की जरूरत है, वहीं बिजली वितरण कंपनी की लापरवाही उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा रही है। प्री-मानसून मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है, लेकिन इससे समस्या हल होने की बजाय और भी गंभीर होती जा रही है।
हाल ही में शारदा विहार और अमरियापारा क्षेत्रों में दो दिनों के भीतर दो बार करीब 7-8 घंटे तक बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले ही दिन लंबी कटौती हुई और आज फिर दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहने की सूचना मिली। फ्यूज कॉल सेंटर से जानकारी मिली कि इस कार्य के लिए बाकायदा परमिट लिया गया है।
कंपनी का दावा है कि मेंटेनेंस के तहत पेड़ों की टहनियों की छंटाई और अन्य सुधार कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं का कहना है कि यह मेंटेनेंस सिर्फ नाम मात्र का है, क्योंकि नियमित दिनों में भी बिजली कटौती आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पावर सिटी कहलाने वाले कोरबा में इस तरह की व्यवस्था मजाक बन चुकी है। गर्मी में घंटों बिजली गुल रहना न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि यह आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।