
जांजगीर चांपा। पश्चिम ते सेंटर संचालक से अपना अलग पता एवं जाति बदल कर फर्जी पेन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाया गया था। द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी एवं उनके सहयोगी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले च्वाईस सेंटर के सहयोगी व फर्जी कार्ड बनवाने वाले पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कोटमीसोनार सरपंच के घर 3 अप्रैल रात 7.30 बजे एक ब्यक्ति पहुंचा। जो अपने एवं अपनी पत्नी के आधार कार्ड में पता परिवर्तन के फार्म में शील व हस्ताक्षर करने लाया था। फार्म को पढऩे पर पूजा यादव पति अलून गिर एवं अलून गिर पिता -। बयजार अली लिखा हुआ था, पूछने पर बताया कि मेरे असली नाम अलून गिर है, ग्राम मेऊ पामगढ़ का रहने वाला बताया। भाषा बोली से छतीसगढ़ का रहने बाला नहीं होने ‘पर सरपंच को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर बताया कि वह बचपन से दिल्ली में रहा है। वही पूजा यादव से शादी करना बताया, गंभीरता से पूछने पर अपना जन्म स्थान, पश्चिम बंगाल . का होना बताया। जबकि आधार कार्ड में अलून गिर मेऊ पामगढ़ तथा पूजा यादव पति सुनिल यादव ग्राम कुरूवां जिला बेमेतरा उल्लेखित है। जो हिन्दू नाम रखकर ग्राम कोटमीसोनार में रहता है, जो अन्य प्रदेश से आकर कोटमीसोनार में बसा है। जिसे संदेह होने पर उसे फार्म में कल हस्ताक्षर करके दूंगी कहकर वापस भेज दिया। इसके बाद वह नहीं आया, जिससे सरपंच को संदेह होने पर अलून गिर के द्वारा शासन प्रशासन को धोखा देने की नियत से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कुटरचना करने रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में धारा 319 (2), 336 (2), 336(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी अलून गिर पिता बयजर अली (30) निवासी पिंकनीधार थाना दिनहट जिला कुचबिहार पश्चिम बंगाल हाल मुकाम कोटमीसोनार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन में जयराम नगर के पास शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी से अपना अलग पता एवं जाति बदल कर फर्जी पेन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाना बताया। जिस पर शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी के संचालक शुभम साहू (26) से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिसने अलून गिर पिता बयजर अली का फर्जी तरीके से पता एवं जाति बदलना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी शुभम साहू द्वारा फर्जी आईडी दस्तावेज तैयार कर आरोपी अलून गिर का शासन प्रशासन को धोखा देने के उद्देश्य में सहयोगी पाए जाने से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक संसाधन एक थम इम्प्रेशन बायोमेट्रिक्स मशीन, एक नग लेपटाप, एक मानीटर, एक सीपीयू, एक कलर प्रिंटर, एक की बोर्ड, माउस, एक स्कैनर, एक आईआरटीएस कैमरा, एक मल्टी फिंगर स्कैनर, एक पोर्टेबल कैमरा, मोबाईल फोन को जब्ती की गई। आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।