संत समाज ने पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को बताया भारतीय सेना की ताकत और साहस का प्रतीक

वाराणसी। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा, “पहलगाम आतंकी हमले का जिस तरह भारतीय सशस्त्र बलों ने रात के समय पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करके जवाब दिया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना की ताकत और साहस का प्रतीक है। अखिल भारतीय संत समिति प्रधानमंत्री और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत कदम है।

RO No. 13467/10