
कोरबा। विश्राम रीजेंसी कोरबा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 6वां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ इस सम्मेलन में सर्वप्रथम पूर्व जिला सचिव एवं राज्य पार्टी के कंट्रोल कमीशन सदस्य कामरेड एम एल रजक जी द्वारा पार्टी का झंडा तोलन किया गया उसके पश्चात शाहिद कामरेड़ों को याद करते हुए गगन भेदी नारे लगाए गए सीपीआई जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के पीडि़तों एवं सीमा पर शहीद हुए सैनिकों और आम जनता की आवाज के लिए खड़े होकर अपनी जान न्योछावर करने वाले को भी श्रद्धांजलि दिए और उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष मंडली के नाम की घोषणा की गई ।एम एल रजक, धर्मेंद्र तिवारी, अनूप सिंह, एसके सिंह, धरमा राव, मीना यादव, नरेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष मंडली में शामिल हुए अध्यक्ष मंडली का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, सीपीआई जिला कोरबा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रतिवेदन में पार्टी की सौवीं वर्षगांठ सीपीआई का इतिहास, राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार की आदिवासी, मजदूर, किसान,नौजवान विरोधी नीतियों, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति से शांति और सद्भाव को होने वाले खतरों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गयाजिला सचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बात सम्मेलन में उपस्थित 60 साथियों में से 17 साथी प्रतिवेदन पर अपनी बातें रखी और सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिवेदन का समर्थन कियाइस सम्मेलन में कॉमरेड पवन कुमार वर्मा को पुन: जिला सचिव सर्वसम्मति से चुना गया और साथ ही सह सचिव कॉमरेड धर्मा राव ,कॉमरेड अनूप सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं 7 सचिव मंडल सदस्य कामरेड हरिनाथ सिंह, कामरेड एम एल रजक, कामरेड धर्मा राव, कामरेड पवन कुमार वर्मा, कॉमरेड धर्मेंद्र तिवारी, कामरेड अनूप सिंह ,कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान चुने गए,
45 सकार्यकारिणी सदस्य चुने गए।पवन कुमार वर्मा, हरिनाथ सिंह, एम एल रजक, धर्मेंद्र तिवारी, धर्मा राव, मुकेश कुमार, सुनील सिंह, अनूप सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान, सूर्यकांत साहू, शैलेंद्र कश्यप, भूपेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, मंसूर आलम, के पी डड़सेना ,सहदेव दास, राजवीर पनिका, सिदाम दास,राम रतन यादव, प्रकाश कुमार साहू, विश्वनाथ राठौर, अशोक कर्ष ,विनोद यादव, लखन शाह, एन पी सिन्हा, कार्तिक, संतोषी बरेढ ,मोहम्मद शोयेब ,मीना यादव, राममूर्ति दुबे, दीपक कश्यप, मोती गभेल , कलेश राम चौहान, इंद्राणी श्रीवास, लालमन सिंह, घनश्याम पटेल, ताराचंद कश्यप, धर्मेंद्र शाह, जी नरसिम्हा राव, मनीष नाग, मुकेश यादव, नरेंद्र मिश्रा, एस के सिंह,एन के दास, कमर बॉक्सअंत में अध्यक्ष मंडली द्वारा नई कार्यकारिणी टीम को बधाई देते हुए पार्टी के विधान का पालन करते हुए ईमानदारी से काम करने की सलाह दी उसके पश्चात् कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी गई।