
अकलतरा। नगर पंचायत नरियरा के जगतपुर मोहल्ला में निवासरत विजेंद्र कुमार जगत के घर के सामने खड़ी हुई बाइक सीजी 11 एए 4457 चोरी कर ली गई। विजेंद्र ने मुलमुला थाना में इसकी सूचना दी। पुलिस ने 24 घंटे बाद अपराध दर्ज करने की बात कही थी। लेकिन इधर चोर बेफिक्र हो बाइक लेकर अकलतरा तहसील कार्यालय पहुंच गया। तहसील में विजेंद्र मौजूद था। जिसने अपनी बाइक देखी और उसे शंका होने पर आपत्ति कर स्वंय ही बाइक चोर को पकड़ लिया। नरियरा निवासी विजेंद्र कुमार जगत जमीन के मामले में गवाही देने तहसील कार्यालय पहुंचा था। उसके साथ राजकुमार राठौर भी थे। तहसील कार्यालय के सामने पहुंचने पर एक बाइक खड़ी दिखी। बाइक के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं थी।
शक होने पर विजेंद्र बाइक के पास गया। बाइक और चैचिस नंबर देखकर उसने बाइक को अपनी चोरी हुई बाइक के रूप में पहचाना। इसी दौरान एक युवक बाइक के पास आया। उसने बाइक स्टार्ट की और बाहर ले जाने की कोशिश करने लगा। विजेंद्र ने युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाइक सहित पकडक़र थाने लाई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम परदेसी गोंड़ बताया। वह नगर के वार्ड नंबर 17 भारत पीपल के पास का रहने वाला है। वह अपने साथी संजू कश्यप के साथ तहसील कार्यालय दस्तावेज में हस्ताक्षर करने आया था। बाहर निकलते समय संजू ने उसे बाइक की चाबी दी और बाइक निकालने को कहा। बाइक निकालते समय वह पकड़ा गया। परदेसी ने बताया कि बाइक चोरी की थी और चोरी की घटना संजू कश्यप ने की थी। बाइक रोकने पर संजू मौके से भाग गया। पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर ली। परदेसी गोंड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में संजू कश्यप को मुख्य आरोपी है। 2 दिन पहले ही जमानत पर छूटा है चोरी का आरोपी ग्राम पचरी में निवासरत संजू कश्यप पुलिस थाना का आदतन आरोपी होने के साथ पुलिस थाना के आदतन आरोपी की सूची में संजू कश्यप की फोटो लगाया गया है। 2 दिन पूर्व ही आरोपी युवक संजू कश्यप की कोर्ट से जमानत हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी युवक द्वारा नरियरा में घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को मास्टर की से स्टार्ट करने के साथ मोटरसाइकिल को चोरी कर ली गई चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तहसील कार्यालय पहुंचा। लेकिन वह भाग गया सहयोगी युवक पकड़ा गया।