
सक्ती। जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत सपोस स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डभरा जनपद के परसापाली, अमलीपाली, गांड़ापाली, पेण्डरूवां, छवारीपाली, जवाली, ठाकुरपाली, बगरैल, बारापीपर, सपोस, कोसमंदा, भजपुर, मेंढ़ापाली, पुटीडीह और लटेसरा कलस्टर से कुल 292 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
सबसे अधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिले। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अन्न प्राशन और गोद भराई कार्यक्रम किया। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बांटे गए। उद्यान विभाग ने पौधे वितरित किए। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड बांटे। आयुर्वेद विभाग ने लोगों की जांच कर दवाइयां दीं। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाया जांच के बाद जरूरतमंदों को दवाइयां दी गईं। शिविर में मुख्य अतिथि संयोगिता सिंह जूदेव रहीं। अनुविभागीय अधिकारी डभरा बालेश्वर राम, जनपद पंचायत डभरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.के. आदिले, तहसीलदार संजय मिंज, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, अरुणा महेंद्र सिदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजू संजू पटेल, उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पितांबर पटेल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुर्रे, जनपद सदस्य जगदम्बा सिदार, मंजू सिदार, विमल खूंटे, सपोस कलस्टर के सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अफसर-कर्मी और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।