
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न निगमों, मंडलों और आयोगों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों में संशोधन करते हुए कुछ अहम बदलाव किए हैं। चंद्रकान्ति वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नियुक्तियों का महत्व
इन नियुक्तियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संगठनात्मक मजबूती और प्रशासनिक दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संबंधित विभागों द्वारा जल्द ही इन नियुक्तियों के औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे।
पार्टी में खींचतान की चर्चाएं
इन नियुक्तियों पर पार्टी में ही खींचतान होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी चुटकियां ली जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि ये नियुक्तियां पार्टी के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती हैं