
मामला ओपन होने पर जमीन फिर से सरकार के नाम पर
कोरबा। जिले में अब 19.69 एकड़ सरकारी जमीन बालको के नाम पर दर्ज करने का नया मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद प्रशासन ने जमीन को फिर से छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर दर्ज कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पटवारी हल्का कोरबा के अधीन ग्राम कोहडिय़ा स्थित है। इस गांव में खसरा नंबर 625/1, रकबा 3.845 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 361/2, रकबा 4.214 हेक्टेयर (कुल रकबा 7.696 हेक्टेयर) जमीन अंकित है। इस जमीन पर राजस्व रिकार्ड में बड़े झाड़ के जंगल का उल्लेख है। इसी बीच वर्ष 2022 में कोरबा हल्का में पदस्थ पटवारी जोगेश्वर कंवर ने जमीन को बालको के नाम पर दर्ज कर दिया।
अचानक हुए इस गड़बड़ी की जानकारी प्रशासन को मिली। कोरबा कलेक्टर ने जांच का आदेश दिया कि पटवारी जोगेश्वर कंवर ने उक्त सरकारी जमीन बालको के नाम पर किस दस्तावेज के आधार पर दर्ज किया। इसके बाद जांच टीम ने छानबीन शुरू की। इसमें पता चला कि पटवारी जोगेश्वर 25 अक्टूबर 2022 और 9 अक्टूबर 2022 को भूइया पोर्टल पर पटवारी ने कार्य किया और उसने भूमि स्वामी जो छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर दर्ज था उसमें संशोधन किया और यहां पर बालको का उल्लेख किया। रकबे को भी उसने बालको के नाम पर दर्ज कर दिया।
जबकि इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। प्रशासन ने माना कि पटवारी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बढक़र कार्य किया, जो प्रशासनिक नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। जांच के बाद इस फाइल को कोरबा कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर ने दोबारा इस जमीन को छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर 13 मार्च 2025 को करने का आदेश दिया, अभिलेख को दुरुस्त किया गया।