जांजगीर। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को जल्द ही खराब सडक़ों से राहत मिलने वाली है। क्षेत्र में 85 लाख रुपए की लागत से नई सीसी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। लंबे समय से ग्रामीण खराब सडक़ों की समस्या से जूझ रहे थे। अब इस निर्माण से आवागमन आसान होगा और लोगों को कीचड़ व गड्ढों से निजात मिलेगी।
यह कार्य विधायक शेषराज हरवंश की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ है। इसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत मंजूरी दी गई है। योजना के अंतर्गत ग्राम मुलमुला, खरखोद, झुलन, जोगीडीपा, सिल्ली, खपरी, धनगांव, भैसो, केसला और मेंऊ में सीसी रोड बनाई जाएगी। ग्राम मुलमुला में बासीनपाठ से बरछा तक की सडक़ काफी खराब थी। ग्रामीणों और सरपंच अमितेंद्र सिंह ने कई बार इसकी शिकायत की थी।
इसके बाद 10 लाख रुपये की लागत से इस सडक़ के निर्माण को मंजूरी दी गई है। जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यों का तकनीकी स्वीकृति सहित प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया है।